मातृभाषा हमारे व्यक्तित्व के विकास की आधारभूमि

केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में शुक्रवार को मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस दौरान विभिन्न भाषाओं के छात्रों ने पारंपरिक वेशभूषा में आकर मातृभाषा पर अपने विचार रखे। साथ ही लोकगीत सुनाया, जिसे मौजूद लोगों ने काफी सराहा।


 

इससे पहले विद्यालय के प्राचार्य माम चंद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हमें आगे बढ़ने के लिए अन्य भाषाओं को सीखने की जरूरत है। मातृभाषा हमारे व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास की आधारभूमि है। ऐसे में हमें अपनी मातृभाषा को भी जीवित रखना चाहिए। प्राचार्य ने पंजाबी और नेपाली भाषा में बच्चों से और अध्यापकों से सवाल पूछे। इस दौरान निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता हुई। साथ ही पोस्टर निर्माण की प्रदर्शनी भी लगाई गई। 22 भाषाओं में मातृभाषा दिवस लिखकर प्रदर्शित किया गया।